
Important Daily Current Affairs of 29 November 2019
We try to provide the most import questions like daily current affairs of 29 November 2019.
• साल 2020 में आयोजित होने वाले नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ की मेज़बानी जो देश करेगा-
भारत
• हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस राज्य में प्रस्तावित 3097 मेगावाट की एटालिन परियोजना के कारण जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन की अनुशंसा की है-
अरुणाचल प्रदेश
• केंद्र सरकार ने जिस देश में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के बारे में भारतीय रुख को मंजूरी दी-
स्पेन
• जिस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को उत्तरी श्रीलंका प्रांत का गवर्नर बनाया गया है-
मुथैया मुरलीधरन
• जिसे हाल ही में भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया है-
सातोशी सुजुकी
• केंद्र सरकार ने मानव तस्करी रोकने हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी-
म्यांमार
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक पृथ्वी का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार जताए गये हैं-
2100
• दमन दीव तथा दादरा और नगर हवेली के एकीकरण के पश्चात भारत में कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश हो गये हैं-
8
• केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल एक साल बढ़ाकर जितने तारीख तक कर दिया है-
30 अक्टूबर 2020
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति ने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग हेतु चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं-
अमेरिका
Daily Current Affairs of 27th November 2019
सभी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के पीडीएफ नोट्स डाउनलोड करें बिल्कुल फ्री और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “Coaching for jobs: Shorthand Guru” को सब्सक्राइब करना ना भूलें और प्रतिदिन सुबह करंट अफेयर्स का वीडियो देखें