
Important Daily Current Affairs of 28 November 2019
We try to provide the most import questions like daily current affairs of 28 November 2019.
1. हाल ही में किस देश के द्वारा भारत को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से इनकार करने के मामले को भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के समक्ष उठाया है
पाकिस्तान
Explanation- भारत ने हाल ही में प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा के लिए पाकिस्तान से ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस की मांग की थी अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी है इस एजेंसी की स्थापना साल 1944 में राज्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन अभी समय शिकागो कन्वेंशन के संचालन तथा प्रशासन के प्रबंधन हेतु की गई थी इसका मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन की योजना एवं विकास को बढ़ावा देना है)
2. हाल ही में पाकिस्तान के किस सेना प्रमुख का कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया है
कमर जावेद बाजवा
Explanation – पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा के कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने जनरल भाजपा समेत सभी पक्षों को नोटिस भी जारी किया है जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं कोर्ट ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के 3 साल के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी देने के प्रधानमंत्री के अधिकार पर सवाल उठाया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति केवल अधिसूचना जारी कर सकते हैं
3. हाल ही में किस देश में ब्यूबोनिक प्लेग के कुछ मामले सामने आए हैं
चीन
Explanation – ब्यूबोनिक प्लेग संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है यह एक जीवाणु संक्रमित महामारी है प्रारंभिक अवस्था में ही प्लैग के लक्षणों को पहचान कर प्रभावी एंटीबायोटिक दवाओं के द्वारा इसका उपचार किया जा सकता है
4. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में कितने वर्ष तक रहने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है
1 वर्ष
Explanation – रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्तमान में युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में 3 महीने तक रहने की अनुमति मिलती है जिसे अब बढ़ाकर 1 साल कर दिया गया है रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला जरूरतों और सेना के तीनों अंगों की मांगों के मद्देनजर मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा की और सेना कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने हेतु अभिदीप को बढ़ा दिया गया है
5. हाल ही में सुधीर धर का निधन हुआ है वह कौन थे
कार्टूनिस्ट
Explanation – प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट सुधीर धड़का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया सुधर ने अपने 58 साल के लंबे करियर की शुरुआत दी स्टेट्समैन से की थी उसके बाद उन्होंने कई समाचार पत्रों के लिए काम किया इनमें भारतीय अखबारों के अलावा विदेशी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स वाशिंगटन पोस्ट और सैटरडे रिव्यू जैसे समाचार पत्र शामिल है वह समाचार पत्रों में समसामयिक मुद्दों पर कार्टून द्वारा व्यंग के लिए जाने जाते थे
6. हाल ही में जारी किया गया आदर्श वाक्य “मा गृधः कस्यस्विध्दनम्” किसका है
लोकपाल
Explanation – लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने लोकपाल का लोगो और आदर्श वाक्य लॉन्च किया है लोकपाल का आदर्श वाक्य जिसका अर्थ है किसी के धन का लोभ मत करो लोकपाल के लोगों में लोकपाल जनता निगरानी कानून तथा तिरंगे के रंगों को दर्शाया गया है
7. हाल ही में राष्ट्रपति ने किस विधानसभा द्वारा पारित पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान (हिंसा और संपत्ति की क्षति की रोकथाम) 2017 को स्वीकृति दी है
महाराष्ट्र विधानसभा
इस अधिनियम में पत्रकारों और पत्रकारिता संस्थानों के मामले में नुकसान पहुंचाने वाले को 3 साल की सजा और ₹50000 के जुर्माने का प्रावधान किया गया है संस्थानों को किसी भी तरह की क्षति पहुंचाने या पत्रकारों के इलाज का व अभियुक्त द्वारा ही वहन किया जाएगा साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कानून को पारित करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है
8. हाल ही में कार्टोसैट-3 किस लॉन्च व्हीकल द्वारा लांच किया गया है
पीएसएलवी-सी47
इसरो ने पीएसएलवीc40 7 द्वारा काटो सेट 3 और 13 अमेरिकी सेटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है यह इसरो द्वारा लांच किया गया सबसे ताकतवर कैमरे वाला नागरिक उपग्रह है कार्टोसैट-3 पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर की ऊंचाई से जमीन पर 9.84 इंच की ऊंचाई तक की स्पष्ट तस्वीर ले सकेगा
9. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्ययन के अनुसार किस देश के किशोर अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं
भारत
( डब्ल्यूएचओ द्वारा किए गए इस अध्ययन में 1600000 बच्चों को शामिल किया गया है डब्ल्यूएचओ ने यह अध्ययन 11 साल से 17 साल के छात्रों पर किया है डब्ल्यूएचओ ने छात्रों को लेकर अपनी तरह का पहला अध्ययन किया है डब्ल्यूएचओ द्वारा साल 2001 से साल 2016 के बीच किए गए अध्ययन के अनुसार 4 देशों का समूह अफगानिस्तान एवं जांबिया को छोड़कर 146 देशों में लड़कियय लड़कों से कम सक्रिय हैं
10. राष्ट्रपति शासन सबसे पहले 1951 में कहां लगाया गया था
पंजाब
Daily Current Affairs of 27th November 2019
सभी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के पीडीएफ नोट्स डाउनलोड करें बिल्कुल फ्री और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “Coaching for jobs: Shorthand Guru” को सब्सक्राइब करना ना भूलें और प्रतिदिन सुबह करंट अफेयर्स का वीडियो देखें